August 7, 2011

life when you left..

Life has always been tough to live,but when my friend left ,feelings and memories trailed behind....

" पल पल पिघलते 
जीवन के सफ़र में ,
वक्त गुजरता रहा.
दिन ढलने  के बाद 
रातो की स्याही के सिवा 
कुछ भी न रहा .
उन खामोश लम्हों के बीच
न तुम, तुम रहे 
न हम ,हम रहे 
सिर्फ अहसासों के बोझ 
के सिवा और क्या रहा?
बोलो, 
तुम ही कुछ बोलो !!"

5 comments: